भोपाल, अगस्त 2014/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उद्योग मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया 27 अगस्त को बेंगलूरु में उद्योग समूहों और निवेशकों के साथ मध्यप्रदेश में निवेश के संबंध में चर्चा करेंगे। श्री चौहान 28 अगस्त को बेंगलूरु से कोयम्बटूर जायेंगे और वहाँ निवेशकों के साथ संवाद सत्र में भाग लेंगे। उनके साथ राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी का प्रतिनिधि-मंडल भी रहेगा। श्री चौहान अक्टूबर में इंदौर में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में भाग लेने के लिये व्यक्तिगत रूप से आमंत्रण देंगे।
इसी तरह ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में निवेशकों को आमंत्रित करने और वन-टू-वन चर्चा के लिए उद्योग मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया 27 व 28 अगस्त को बेंगलूरु तथा कोयम्बटूर का दौरा करेंगी। वे 27 अगस्त को बेंगलूरु में आई.बी.एम., इनफोसिस, कर्लआन, सुरीन आटोमोटिव आदि के प्रतिनिधियों से वन-टू-वन चर्चा करेंगी। 28 अगस्त को वे कोयम्बटूर में बाई-मेटल बीयरिंग लिमिटेड, वारसाव इटरनेशनल, निफ्ट टी फैशन संस्थान आदि उद्योगों के प्रमुख से मिलकर उन्हें इंदौर में आयोजित होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए आमंत्रित करेंगी।