भोपाल, नवम्बर 2014/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ यहाँ केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू के साथ गत 25 सितम्बर को हुई उच्च स्तरीय बैठक के सकारात्मक परिणाम मिलने लगे हैं। जेट एयरवेज ने बैठक में हुई चर्चा के बाद भोपाल से मुम्बई जाने-आने की विमान सेवा प्रारंभ कर दी है।
यह विमान सेवा प्रतिदिन चल रही है। जेट एयरवेज के अधिकारी ने बताया कि भोपाल-मुम्बई आने-जाने वाले यात्री भी पर्याप्त संख्या में मिल रहे हैं। जेट सेवा 26 अक्टूबर से नियमित जारी है।
मुख्यमंत्री से यहाँ सागर समूह के चेयरमेन सुधीर अग्रवाल तथा जॉनसन ट्रेक्टर एण्ड मोटर्स के डायरेक्टर राहुल गोयल ने भेंटकर मध्यप्रदेश में निवेश के मसलों पर चर्चा की।
मुख्यमंत्री उद्योग जगत के प्रतिनिधियों से प्रति सोमवार भेंट करते हैं। सागर समूह के चेयरमेन ने श्री अग्रवाल ने बताया कि उनके समूह ने 160 करोड़ रुपये लागत से सागर यार्न के यूनिट-टू का कार्य पूर्ण कर लिया है। उन्होंने मुख्यमंत्री से इस यूनिट के उद्घाटन का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने इस यूनिट का आगामी दिनों में उद्घाटन की सहमति दी। जॉनसन ट्रेक्टर एण्ड मोटर्स के डायरेक्टर श्री गोयल ने मध्यप्रदेश वित्त निगम अथवा किसी बेंक से अपेक्षित राशि उपलब्ध करवाने में सहयोग का आग्रह किया।