भोपाल, मई 2015/ मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा है कि मानव अधिकारों का हनन करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा। समाज विरोधी ऐसे व्यक्तियों के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही की जायेगी। मानव अधिकारों को नये सिरे से परिभाषित करने की जरूरत है। मीडिया ने आम आदमी के दर्द को बखूबी समझा है और उसे दूर करने के लिये अहम भूमिका भी निभायी है। मीडिया समाज को सही दिशा दिखाने के अपने कर्त्तव्यों का भलीभांति निर्वहन कर रही है। आलोचनाओं से डरना नहीं चाहिये,बल्कि उससे सीख लेकर अपनी कमियों को दूर करने का प्रयास करना चाहिये।
श्री चौहान इंदौर प्रेस क्लब के दो दिनी सातवें भाषाई पत्रकारिता महोत्सव-2015 का शुभारंभ कर रहे थे। समारोह में स्वर्गीय प्रभाकर माचवे की स्मृति में ‘मीडिया से गुम होता आम आदमी का दर्द’ विषय पर संगोष्ठी हुई।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इंदौर प्रेस क्लब का गौरवशाली इतिहास है। मध्यप्रदेश को इंदौर की पत्रकारिता पर गर्व है। इंदौर में पीत पत्रकारिता का कोई भी स्थान नहीं है। यहाँ नियमित वैचारिक अनुष्ठान चलता रहता है। मीडिया ने समाज को हमेशा सही दिशा दिखाने का काम किया है। आम आदमी के दर्द को दूर करने में मीडिया अपने कर्त्तव्यों का भलीभांति निर्वहन कर रहा है। आम आदमी के दर्द को और बेहतर तरीके से पहचानने तथा संवेदना के साथ अभिव्यक्त करने की आवश्यकता है। आम आदमी के दर्द के मूल कारणों को भी सामने लाना चाहिये। मध्यप्रदेश की सरकार अपने स्तर पर आम आदमी के दर्द के मूल कारण को पता कर उसे दूर करने के लिये सतत प्रयासरत रहती है।
इंडिया टीवी के चेयरमेन रजत शर्मा ने कहा कि मीडिया ने पीड़ित व्यक्तियों को न्याय दिलाने में अनेक बार अहम भूमिका निभायी है। कई उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि मीडिया को समग्र दृष्टिकोण से देखा जाना चाहिये। जनता को मीडिया के सकारात्मक पक्ष की जानकारी देना जरूरी है। मीडिया से आम आदमी कभी गुम नहीं हुआ है। आम आदमी की सबसे अधिक चिंता मीडिया ही करता है। बात चाहे नेपाल के भूकम्प की हो, कश्मीर की बाढ़ की हो या उत्तराखण्ड का भू-स्खलन हो। मीडियाकर्मियों ने विपरित परिस्थितियों में रिपोर्टिंग की और आम आदमी के दर्द को दिखाया।
राष्ट्र संत भय्यू महाराज ने कहा कि मानवीय संवेदनाओं को स्थायी भाव से देखने की जरूरत है। आम आदमी के दुख-दर्द को दूर करने में मीडिया की भी अहम भूमिका है।
हिन्दुस्तान के संपादक प्रताप सोमवंशी ने कहा कि आम आदमी भारत के ग्रामीण अंचलों में बसता है। मीडिया को ऐसे आम आदमी की समस्याओं को सामने लाने के लिये आगे आना चाहिये।
इंदौर प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल ने स्वागत भाषण दिया। संचालन क्लब के महासचिव अरविन्द तिवारी ने किया। प्रारंभ में मुख्यमंत्री ने इंदौर के जनजीवन, प्राचीन-स्थल एवं बदलते शहर को प्रतिध्वनित करती छायाचित्र प्रदर्शनी ‘विकास की डगर- हमारा शहर’ का शुभारंभ भी किया। पत्रकार शशीन्द्र जलधारी द्वारा रचित ‘इंदौर प्रेस क्लब गान’ की प्रस्तुति दी गयी।