ग्वालियर: उत्तरी मध्यप्रदेश के चंबल इलाके में एक बार फिर महिला को बेचने का मामला सामने आया है। घटना मुरैना की है। यहां की एक महिला को कुछ लोग करौली देवी के दर्शन कराने के बहाने ले गए और उसे राजस्थान के करौली जिले के कुछ लोगों के हाथों 60 हजार स्र्पए में बेच दिया।
घटना का पता चलने के बाद मुरैना जिले के सबलगढ़ थाने की पुलिस जब महिला को छुड़ाने गई तो गांव वालों ने पुलिस पर भारी पथराव कर उसे वहां से बेरंग लौटने पर मजबूर कर दिया। हालांकि पुलिस महिला को अपनी गाड़ी में बिठा चुकी थी लेकिन गांव वालों ने उसे छुड़ा लिया।