भोपाल, सितंबर 2013/ महिला-बाल विकास विभाग ने प्रदेश में महिला सशक्तिकरण और लाड़ली लक्ष्मी सहित अन्य योजनाओं की जानकारी उपलब्ध करवाने के लिए छ: वेबसाइट शुरू की है। इन वेबसाइट पर हितग्राहियों को उनसे संबंधित सभी सूचना एक ही स्थान पर उपलब्ध होगी। वेबसाइट पर बालिकाओं और महिलाओं के लिए संचालित सभी योजनाओं, कार्यक्रम, नीतियाँ, कानून, अनुसंधान रिपोर्ट आदि का विवरण मौजूद रहेगा। वेबसाइट के जरिए अब महिलाएँ सीधे योजनाओं से जुड़कर लाभ उठा सकेगी।

महिला सशक्तिकरण संचालनालय के लिए वेबसाइट www.mpwe.in स्थापित की गई है। इस वेबसाइट पर संचालनालय के अलावा विभिन्न कार्यक्रम एवं योजनाओं की जानकारी उपलब्ध रहेगी। बच्चों की गतिविधियों के केन्द्र जवाहर बाल भवन के लिए www.jawaharbalbhavanbhopal.com वेबसाइट शुरू की गई है। इस वेबसाइट में ऑनलाइन आवेदन-पत्र, गतिविधियों और कार्यक्रमों की जानकारी, फोटो गैलरी, सम्पर्क विवरण और हेल्प लाईन का विवरण उपलब्ध रहेगा।

तीसरी वेबसाइट www.ladlilaxmi.com  लाड़ली लक्ष्मी योजना पर आधारित है। इसमें योजना के नियम एवं निर्देश, ऑनलाइन आवेदन-पत्र, राज्य, जिला एवं परियोजनावार हितग्राहियों की जानकारी, हितग्राहियों को प्राप्त एनएससी की जानकारी, एमआईएस (मॉनीटरिंग इन्फॉरमेशन सिस्टम), फोटो गैलरी, सम्पर्क विवरण और हेल्पलाइन की जानकारी उपलब्ध रहेगी।

समेकित बाल संरक्षण योजना की वेबसाइट www.adoptionmp.in  पर राज्य दत्तक ग्रहण योजना के नियम एवं निर्देश, पालकों का ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन, पालकों के लिए ऑनलाईन शिशु दत्तक चयन सुविधा, शासकीय एवं अशासकीय गृहों का विवरण, एमआईएस, समाचार एवं कार्यक्रमों की जानकारी, फोटो गैलरी, सम्पर्क विवरण और हेल्पलाईन की जानकारी मिलेगी।

महिला वित्त एवं विकास निगम द्वारा संचालित तेजस्विनी कार्यक्रम की वेबसाइट www.projecttejaswini.com में योजना की सम्पूर्ण जानकारी, एमआईएस, समूहों की सफलता की कहानियाँ, फोटो गैलरी, सम्पर्क विवरण और हेल्पलाईन का विवरण मौजूद रहेगा। राज्य महिला संसाधन केन्द्र की वेबसाइट www.srcwmp.com पर योजना की जानकारी, महिला नीति, फोटो गैलरी, सम्पर्क सूत्र तथा हेल्पलाईन आदि की जानकारी रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here