भोपाल, जनवरी 2013/ पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 21 जनवरी को भोपाल के जम्बूरी मैदान में ग्रामोत्थान के लिये संवाद का अनूठा आयोजन किया जा रहा है। इसमें त्रि-स्तरीय पंचायत राज संस्थाओं के पदाधिकारी शामिल होंगे। इस महा-पंचायत में प्रदेश के सभी जिलों के जिला और जनपद पंचायत अध्यक्ष और 23 हजार 006 ग्राम-पंचायत के सरपंच और उप सरपंच एवं पंच प्रतिनिधि के रूप में भागीदारी करेंगे। इस अवसर पर ग्रामोत्थान के लिये संवाद कार्यक्रम में पंचायत प्रतिनिधियों को विभागीय विकास योजनाओं और जन-कल्याणकारी कार्यक्रमों के बेहतर क्रियान्वयन के बारे में प्रशिक्षण दिया जायेगा।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव ने बताया कि इस आयोजन में प्रदेश के 60 हजार से अधिक पंचायत प्रतिनिधि शामिल होंगे। ग्रामोत्थान के लिये संवाद के आयोजन के जरिये त्रि-स्तरीय पंचायत राज पदाधिकारियों को ग्रामीण विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं की विस्तार से जानकारी देने के साथ ही ग्रामीण अँचलों में हो रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता तथा उनके तकनीकी पक्ष के बारे में भी आवश्यक जानकारियाँ दी जायेंगी। इस आयोजन के जरिये पंचायत प्रतिनिधियों को अपने-अपने गाँव को आदर्श गाँव बनाने की प्रेरणा मिलेगी।
त्रि-स्तरीय पंचायत राज पदाधिकारियों के प्रशिक्षण के लिये पहली बार राज्य-स्तर पर वृहद आयोजन हो रहा है। इसमें जिला और जनपद पंचायत तथा ग्राम पंचायत के पदाधिकारी एक साथ भागीदारी कर ग्रामीण विकास के कार्यों के बेहतर क्रियान्वयन के बारे में जानेंगे। सभी प्रतिभागियों को महात्मा गांधी राज्य ग्रामीण विकास प्रशिक्षण संस्थान, जबलपुर द्वारा प्रशिक्षण साहित्य भी वितरित किया जायेगा। इससे ग्रामीण अँचलों में चल रही योजनाओं और निर्माण कार्यों के क्रियान्वयन में आसानी होगी।
अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास श्रीमती अरुणा शर्मा ने जम्बूरी मैदान पहुँचकर आयोजन की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने विशिष्ट अतिथियों, त्रि-स्तरीय पंचायत राज अधिकारियों और मीडिया प्रतिनिधियों की बैठक व्यवस्था, प्रदर्शनी स्थल, वाहन पार्किंग तथा सुरक्षा प्रबंधों के बारे में जानकारी लेते हुए जरूरी दिशा-निर्देश दिये। इस अवसर पर आयुक्त, पंचायत राज संचालनालय विश्वमोहन उपाध्याय, जिला कलेक्टर निकुंज श्रीवास्तव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत भोपाल राकेश श्रीवास्तव सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।