भोपाल, नवम्बर 2014/ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए राष्ट्रीय दलों को आरक्षित प्रतीक के अतिरिक्त 40 मुक्त निर्वाचन प्रतीक महापौर और अध्यक्ष के लिए निर्धारित किए गए हैं। इसी प्रकार पार्षदों के लिए भी राष्ट्रीय दलों को आरक्षित प्रतीक के अलावा 33 निर्वाचन प्रतीक निर्धारित किए गए है।
राष्ट्रीय दल बहुजन समाज पार्टी, भारतीय जनता पार्टी, भारत की कम्युनिस्ट पार्टी, भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी), इंडियन नेशनल कांग्रेस और नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी को उन्हें भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आरक्षित प्रतीक ही आवंटित किए जायेंगे।
महापौर/अध्यक्ष के लिए मुक्त निर्वाचन प्रतीक
(1) नल (2) चाबी (3) टेबल पंखा (4) गुब्बारा (5) स्लेट (6) बिजली का स्विच (7) कांच का ग्लास (8) रेडियो (9) खम्बे पर ट्यूब लाइट (10) स्टूल (11) गैसबत्ती (12)रोड रोलर (13) बस (14) सीटी (15) प्रेशर कुकर (16) टेबल लेम्प (17) बल्लेबाज (18) मटका (19) गाड़ी (20) बेटरी टार्च (21) सूरजमुखी (22) गेहूँ की बाली (23) सब्जियों की टोकनी (24) हार (25) अंगूठी (26) बेन्च (27) गैस सिलेण्डर (28) पीपल का पत्ता (29) हारमोनियम (30) हाथ चक्की (31) डबल रोटी (32) मेज (33) ब्रीफ केस (34) मोमबत्तियाँ (35) गैस स्टोव (36) दरवाजा (37) ब्रुश (38) बल्ला (39) वायलिन (40) बेलन।
पार्षदों के लिए मुक्त निर्वाचन प्रतीक
(1) केक (2) केमरा (3) गाजर (4) पतंग (5) कोट (6) टेन्ट (7) छत का पंखा (8) चारपाई (9) सिलाई की मशीन (10) नाव (11) स्कूटर (12) जीप (13) ब्लेक बोर्ड (14) टेलीफोन (15) टेलीविजन (16) कप और प्लेट (17) बरगद का पेड़ (18) लेटर बाक्स (पत्र पेटी) (19) अलमारी (20) हाकी और गेंद (21) डीजल पम्प (22) दो तलवार और एक ढाल (23) डोली (24) फलों सहित नारियल का पेड़ (25) केंची (26) बाल्टी (27) कमीज (28) फ्रॉक (29) केतली (30) लेडीज पर्स (31) भोंपू (32) सेब (33) प्रेस।