भोपाल, अक्टूबर 2014/ राज्य शासन ने शासकीय सेवकों को महँगाई भत्ते में 7 प्रतिशत वृद्धि का आदेश आज जारी कर दिया है। महँगाई भत्ता एक जुलाई, 2014 से देय होगा। सामान्य भविष्य निधि अथवा विभागीय भविष्य निधि के अभिदाता शासकीय सेवकों की जुलाई से सितंबर तक की एरियर राशि उनके खाते में जमा कर दी जायेगी। बढ़े हुए महँगाई भत्ते का नगद भुगतान अक्टूबर 2014 के वेतन से किया जायेगा।
जो शासकीय सेवक सामान्य भविष्य निधि अथवा विभागीय भविष्य निधि के अभिदाता नहीं हैं उन्हें राशि का भुगतान नगद किया जायेगा। यह आदेश यूजीसी एवं एआईसीटीई वेतनमानों में वेतन आहरित करने वाले तथा कार्यभारित एवं आकस्मिकता निधि से वेतन पाने वाले कर्मचारियों पर भी लागू होगा।