भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा है कि बेटियों का सम्मेलन जल्दी ही आयोजित किया जायेगा। उन्होंने यह बात रविसार को अपने निवास पर साहसी बालिकाओं से मुलाकात के दौरान कही। एम.पी. नगर स्थित सांईनाथ गर्ल्स हॉस्टल की इन बालिकाओं ने एक असामाजिक तत्व को पकड़कर पुलिस के हवाले किया था।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इन बालिकाओं को पुरस्कृत किया जायेगा तथा प्रमाण-पत्र दिये जायेंगे। राज्य सरकार हर कदम पर बेटियों के साथ है। बेटियाँ हर क्षेत्र में आगे बढ़ें। उन्होंने स्वामी विवेकानंद का उल्लेख करते हुए कहा कि मनुष्य चाहे तो जीवन में हर काम कर सकता है। इस मामले में त्वरित कार्रवाई करने वाले पुलिसकर्मियों को भी पुरस्कृत किया जायेगा। मुलाकात के दौरान ए.डी.जी. विजय यादव और डीआईजी योगेश चौधरी भी उपस्थित थे।