भोपाल, सितम्बर 2014/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की विशालता को देखते हुए केन्द्र से बीना गैस पाइप लाइन को सागर, जबलपुर रीवा और सिंगरौली तक और गुना गैस पाइप लाइन को ग्वालियर और मालनपुर तक बढ़ाने का आग्रह किया है। केन्द्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री अनंत कुमार को लिखे पत्र में श्री चौहान ने कहा कि गैस पाइप लाइन नेटवर्क के विस्तार से प्रदेश के बडे़ हिस्से को लाभ मिलेगा और इससे औद्योगिक विकास को गति मिलेगी।
श्री चौहान ने श्री अनंत कुमार से अपने निवास पर इस मुददे पर चर्चा की। उन्होंने पत्र में कहा कि 1764 किलेमीटर लंबी मल्लावरम-भोपाल-भीलवाड़ा-विजयपुर पाइप लाइन परियोजना को अनुमोदन मिल गया है। इसमें 873 किमी गैस पाइप लाइन मध्यप्रदेश से गुजरेगी और मध्य एवं पश्चिमी भाग के 14 जिले से होकर जायेगी। प्रदेश में गैस पाइप लाइन के विस्तार का तर्क देते हुए श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश एक विशाल प्रदेश है और संपूर्ण पूर्वी और उत्तरी भाग इससे अछूता रह गया है। श्री चौहान ने केन्द्र सरकार द्वारा देश में गैस पाइप लाइन के विस्तार पर 10,000 करोड रूपये खर्च करने के निर्णय पर प्रसन्नता व्यक्त की।