भोपाल, अप्रैल 2013/ मध्यप्रदेश नाट्य विद्यालय के सत्र 2013-14 के लिए 25 विद्यार्थी के चयन के लिए कार्यशाला 26 अप्रैल से प्रारंभ होगी। पहली कार्यशाला 26-27 अप्रैल को प्रातः 9 से शाम 6 बजे तक कला वीथिका, पड़ाव, ग्वालियर में होगी।
इसके अलावा गौरीकुंज सभागार खण्डवा में 7-8 मई को, ललित कला संस्थान जबलपुर में 16-17 मई को तथा शहीद भवन सभागृह, भोपाल में 28-29 मई को चयन कार्यशाला होगी। इन कार्यशालाओं में चयन समिति के विशेषज्ञों द्वारा प्रतिभाशाली छात्रों का चयन अंतिम चयन कार्यशाला के लिए किया जायेगा।
प्रारंभिक चयन कार्यशालाओं में से चयनित प्रतिभाशाली विद्यार्थियों में से 25 विद्यार्थी के चयन के लिए अंतिम चयन कार्यशाला 11 से 14 जून को शहीद भवन, भोपाल में होगी। अंतिम कार्यशाला में से चयनित 25 विद्यार्थी को रंगमंच एवं उससे संबंधित अन्य विधाओं के प्रशिक्षण के लिए मध्यप्रदेश नाट्य विद्यालय में प्रवेश दिया जायेगा।