भोपाल, अप्रैल 2016/ मध्यप्रदेश में पिछले वित्त वर्ष 2015-16 में 1497.33 मेगावॉट की नवकरणीय ऊर्जा परियोजनाएँ स्थापित की गयी हैं। वर्ष के दौरान स्थापित नवकरणीय ऊर्जा क्षमता की दृष्टि से मध्यप्रदेश देश का अग्रणी राज्य बन गया है। पिछले वर्ष देश की लगभग 24 प्रतिशत नवकरणीय ऊर्जा की क्षमता मध्यप्रदेश में स्थापित हुई है। प्रदेश में स्थापित नवकरणीय ऊर्जा परियोजना में 10 हजार करोड़ रुपये का निवेश हुआ है। अब मध्यप्रदेश में नवकरणीय ऊर्जा की स्थापित क्षमता 3018.29 मेगावॉट हो गयी है।
प्रदेश में पवन ऊर्जा परियोजना की स्थापना में भी उत्कृष्ट कार्य हुआ है। पिछले वित्त वर्ष में 1261.4 मेगावॉट क्षमता की पवन ऊर्जा स्थापित हुई है। इस अवधि में देशभर में 3200 मेगावॉट क्षमता की पवन ऊर्जा परियोजनाएँ स्थापित हुई हैं। इस प्रकार देशभर में पवन ऊर्जा की स्थापना में मध्यप्रदेश की भागीदारी 40 प्रतिशत रही है।
नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने नवकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में सिरमौर बनने पर नवकरणीय ऊर्जा विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों को बधाई दी है।