भोपाल, नवम्बर 2014/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मनरेगा योजना में मजदूरी के लिये 1500 करोड़ रुपये की राशि उपलब्ध करवाने का आग्रह केन्द्र से किया है। मुख्यमंत्री ने इस संबंध में केन्द्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी से मुलाकात की।

श्री चौहान ने मजदूरों को समय पर मजदूरी देने के लिये तत्काल मनरेगा योजना में 1000 करोड़ की राशि जारी करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि इससे मनरेगा में चल रहे विभिन्न कार्य को समय पर पूर्ण किया जा सकेगा। साथ ही मजदूरों को समय पर मजदूरी भी दी जा सकेगी। उन्होंने शेष 500 करोड़ की राशि माह दिसम्बर तक देने का आग्रह किया।

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री ग्राम-सड़क परियोजना में 2800 करोड़ और इंदिरा आवास योजना में शेष राशि 600 करोड़ भी तत्काल जारी करने का आग्रह किया। उन्होंने आगरा-मुम्बई राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-3 के ग्वालियर-देवास खण्ड का सुधार कार्य भी जल्द पूरा करने का आग्रह किया।

केन्द्रीय मंत्री श्री गडकरी ने मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया कि वे तीनों योजनाओं की राशि शीघ्र ही जारी करने का निर्देश देंगे। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-2 के संबंध में अधिकारियों को अविलम्ब कार्य पूरा करने को कहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here