भोपाल, फरवरी 2015/ राज्य शासन ने मनरेगा योजना में भुगतान में लापरवाही बरतने के मामले में सागर जिले की जनपद पंचायत रहली के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के.के. पाण्डे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय विकास आयुक्त कार्यालय भोपाल होगा। उल्लेखनीय है कि जनपद पंचायत रहली, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव के विधानसभा क्षेत्र में आती है। मंत्री ने शासकीय योजनाओं और कार्यक्रमों में गड़बड़ी और लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए ऐसे मामलों में दोषी अधिकारी एवं कर्मचारी के विरुद्ध कार्यवाही की शुरूआत अपने ही क्षेत्र से की है।