भोपाल, अक्टूबर 2015/ सीधी जिले के रामपुर नेकिन जनपद पंचायत की खड्डीखुर्द ग्राम पंचायत में मनरेगा से बन रही ग्रेवल सड़क निर्माण कार्य में लगी जेसीबी मशीन को चुरहट एसडीएम पी.एस. त्रिपाठी ने जप्त कर पुलिस के हवाले किया है। एसडीएम ने ग्राम पंचायत भ्रमण के दौरान पाया कि मनरेगा स्कीम से बन रही ग्रेवल सड़क निर्माण का काम जेसीबी मशीन से किया जा रहा है। एसडीएम ने मामले को गंभीरता से लेकर जेसीबी मशीन जप्त कर तत्काल पुलिस के हवाले कर ग्राम पंचायत सचिव के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई प्रस्तावित की है। मध्यप्रदेश राज्य रोजगार गारंटी परिषद ने श्री त्रिपाठी के काम की प्रशंसा की है। जिला प्रशासन ने उन्हें प्रशंसा-पत्र भी दिया है।
मनरेगा में मशीनों से काम की शिकायत के लिये मध्यप्रदेश रोजगार गारंटी परिषद में कंट्रोल-रूम स्थापित है। मोबाइल नम्बर 9111243243 पर इस संबंधी शिकायत दर्ज करवायी जा सकती है। मनरेगा के कामों की जानकारी www.nrega.nic.in पर उपलब्ध है।