भोपाल, अप्रैल 2015/ महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में अकुशल श्रमिकों की एक दिन की मजदूरी में दो रुपये का इजाफा हुआ है। अब मनरेगा में काम करने वाले अकुशल श्रमिकों को रोजाना 159 रुपये मजदूरी मिलेगी। यह दर एक अप्रैल, 2015 से लागू हो गई है। ऐसी अधिसूचना भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय ने जारी की है।

एक अप्रैल, 2014 से मनरेगा में अकुशल श्रमिक की दैनिक मजदूरी दर 157 रुपये थी। मनरेगा आयुक्त श्रीमती सीमा शर्मा ने मजदूरी की नई दरों को लागू करने के निर्देश प्रदेश के समस्त जिलों को दिये हैं।

गौरतलब है कि वित्तीय वर्ष 2014-15 में 27 लाख 85 हजार परिवार को मनरेगा में 1169.18 लाख मानव दिवस का रोजगार मिला। कुल सृजित मानव दिवसों में से 186.43 लाख मानव दिवस का रोजगार अनुसूचित-जाति तथा 335.15 लाख मानव दिवस का रोजगार अनुसूचित-जनजाति श्रमिकों को मिला। कुल सृजित मानव दिवसों में से 505.33 लाख दिवस का रोजगार महिलाओं को प्राप्त हुआ। मनरेगा से 37 हजार 991 नि:शक्तजन को भी काम दिया गया है। वित्तीय वर्ष 2014-15 में एक लाख 56 हजार 909 परिवार द्वारा साल में 100 दिन का काम किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here