भोपाल, दिसंबर 2012/ मनरेगा में लापरवाही बरतने पर 23 कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है। शासन ने स्‍पष्‍ट किया है कि महात्मा गांधी नरेगा के अंतर्गत अनियमितताएँ एवं लापरवाही बर्दाश्‍त नहीं की जाएंगी। मनरेगा आयुक्त डॉ. रवीन्द्र पस्तोर ने बताया कि पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव और अपर मुख्य सचिव, पंचायत एवं ग्रामीण विकास श्रीमती अरूणा शर्मा के निर्देशानुसार मनरेगा के क्रियान्वयन में लापरवाही करने वाले 23 अधिकारियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की गई है। इनमें 12 प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ अधिकारियों को वापस मूल विभाग में भेजा गया है। साथ ही 11 संविदा कर्मियों की संविदा शर्तों के अनुरूप कार्यवाही करते हुए सेवा समाप्त करने संबंधी निर्देश जिला कार्यक्रम समन्वयकों को दिये गये हैं।

प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के 5 सहायक यंत्री, मध्यप्रदेश हाउसिंग बोर्ड का 1 सहायक यंत्री, जल-संसाधन विभाग के 2 सहायक एवं 1 उप यंत्री, लोक निर्माण विभाग एवं शुगर मिल केलारस के 1-1 उप यंत्री एवं ग्रामीण विकास विभाग के एक अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी को मूल विभाग में वापस भेजने के आदेश जारी कर दिए गये हैं। संविदा पर पदस्थ 8 उप यंत्री, 2 सहायक यंत्री एवं एक अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी की संविदा शर्तों के अनुरूप सेवा समाप्ति की कार्यवाही होगी।

प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के सहायक यंत्री प्रशांत लगरखा, जनपद पंचायत गोहपारू जिला शहडोल, मनोज कौशल जनपद पंचायत जुन्नारदेव जिला छिन्दवाड़ा, एस.एस. तोमर, जनपद पंचायत मेहगांव जिला भिण्ड, आर.के. गुप्ता, जनपद पंचायत मुरैना जिला मुरैना, ब्रजेश चौधरी जनपद पंचायत जौरा जिला मुरैना, जल संसाधन विभाग के सहायक यंत्री जी.आर. धाकड़, जनपद पंचायत छतरपुर, जिला छतरपुर, अमोलसिंह रघुवंशी, जनपद पंचायत कालापीपल जिला शाजापुर, उप यंत्री राजाराम शाक्य, जनपद पंचायत घोड़ाडोंगरी जिला बैतूल, लोक निर्माण विभाग के उप यंत्री के.सी. शाक्य, जनपद पंचायत विजयपुर, जिला श्योपुर, एम.पी. हाउसिंग बोर्ड के सहायक यंत्री ए.ए. सैयद, जनपद पंचायत बड़वाह जिला खरगोन, शुगर मिल केलारस के उप यंत्री राजीव चौहान, जनपद पंचायत केलारस जिला मुरैना एवं ग्रामीण विकास विभाग के अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी भारत सिंह चौहान, जनपद पंचायत सेंधवा जिला बड़वानी को मूल विभाग वापस भेजा गया है।

संविदा पर पदस्थ सहायक यंत्री रामसेवक शर्मा, जनपद पंचायत केलारस जिला मुरैना एवं सुश्री रेखा राजपूत, जनपद पंचायत पोरसा, जिला भिण्ड, उप यंत्री अजय खेड़े, जनपद पंचायत उज्जैन जिला उज्जैन, गजानंद चौकीकर, जनपद पंचायत जुन्नारदेव जिला छिन्दवाड़ा, विवेक यादव, जनपद पंचायत बैतूल जिला बैतूल, घनश्यामसिंह यादव, जनपद पंचायत मुरैना जिला मुरैना, आर.डी. किरार, जनपद पंचायत कराहल जिला श्योपुर, मनोज गंगराड़े, जनपद पंचायत रौन जिला भिण्ड, हरीश पंडागरे, जनपद पंचायत जैतहरी जिला अनूपपुर, आर.एस. पटेल, जनपद पंचायत शाहपुर जिला बैतूल एवं जनपद पंचायत बैतूल की अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती सविता चौधरी के विरूद्ध संविदा शर्तों के अनुरूप संविदा सेवा समाप्ति की कार्यवाही एवं मुख्यालय को अवगत करवाने के निर्देश जिला कार्यक्रम समन्वयकों को दिए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here