भोपाल, अप्रैल 2015/ मध्यप्रदेश शासन ने नेपाल में भूकम्प प्रभावितों की सहायता के लिये 1500 टेंट भेजने का फैसला लिया है। इसके साथ ही प्रदेश रेडी टू ईट सामग्री के 10 ट्रक भी नेपाल भेज रहा है। इन ट्रक में सामग्री की मात्रा करीब 180 टन होगी।
उल्लेखनीय है कि इसके पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नेपाल और भारत के प्रदेशों के भूकम्प प्रभावितों की मदद के लिये प्रधानमंत्री राहत कोष में रुपये 5 करोड़ देने की घोषणा की थी। इसके साथ ही राज्य मंत्रि-परिषद की मंगलवार को संपन्न बैठक में मुख्यमंत्री सहित सभी मंत्री गण ने भूकम्प पीड़ितों की सहायतार्थ अपना एक माह का वेतन प्रधानमंत्री राहत कोष में देने का फैसला लिया है।