भोपाल, दिसंबर 2012/ मध्यप्रदेश के धार जिले के बाघ प्रिंट को विदेश में भी पहचान मिल रही है। साउथ अमरीका के कोलम्बिया के बगोटा शहर में शिल्प प्रदर्शनी में प्रदेश के बाघ शिल्पी सहित 6 शिल्पियों ने अलगअलग शिल्प का प्रदर्शन किया। यह सभी शिल्पी भारत सरकारके वस्त्र मंत्रालय की ओर से इस प्रदर्शनी में भाग लेने गये थे। भारत के राजदूत रावीड वरजारी ने भी प्रदर्शनी में पहुँचकर शिल्पियों का मनोबल बढ़ाया।
साउथ अमरीका में एक्सपो आर्ट सानियस शीर्षक प्रदर्शनी में प्रदेश के बाघ शिल्पी उमर फारूख खत्री ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। उन्होंने बाघ प्रिंट का लाइव डेमो दिया। स्कूली बच्चों के लिये इस शिल्प को समझने का मौका खासा उत्साहजनक रहा। साउथ अमरीका की सुप्रसिद्ध मॉडल एडरिना एल्बोरिडा ने भी प्रदर्शनी में भाग लिया। उन्होंने भारतीय परिधानों की तारीफ करते हुए प्राकृतिक रंगों से रचित कलाकृतियों के बनने की प्रक्रिया को समझा।
उल्लेखनीय है कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शिल्पकला को पहचान मिले, इस उद्देश्य से भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय द्वारा अपने अलग-अलग शिल्प का प्रदर्शन करने के लिये शिल्पियों का चयन किया।