भोपाल, जनवरी 2015/ राज्य निर्वाचन आयुक्त आर. परशुराम ने कहा कि पंचायत निर्वाचन के द्वितीय एवं तृतीय चरण के लिए मत पत्रों का मुद्रण सावधानी से करें। उन्‍होंने ग्वालियर, जबलपुर और चंबल संभाग की निर्वाचन तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रथम चरण में अधिकांश स्थानों पर पुनर्मतदान मत पत्रों में त्रुटि के कारण हुआ था। आगामी चरणों में इस पर विशेष ध्यान दिया जाये। मतदान और मतदान के बाद होने वाली हिंसा को रोकने के समुचित प्रबंध किये जायें।

नगरीय निकायों में मतदान पहले हो जाने से पंचायतों के मतदान के लिए अधिक सुरक्षा बल मिल सकेंगे। मतदाता पर्ची का वितरण शीघ्र पूर्ण हो। वीडियो कान्फ्रेंसिंग से हुई समीक्षा में ग्वालियर, जबलपुर और चंबल संभाग के कमिश्नर, आई.जी. कलेक्टर और एस.पी. ने चुनाव तैयारियों की जानकारी दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here