भोपाल, जुलाई 2014/ आगामी नगरीय निकाय एवं पंचायत आम निर्वाचन के लिए किये जा रहे नवाचारों के प्रचार-प्रसार के लिए मतदाता जागरूकता अभियान(सेंस) का सुनियोजित क्रियान्वयन करें। इस संबन्ध मे विस्तृत कार्ययोजना एवं निर्देश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा सभी कलेक्टर को भेजे गये हैं।

सचिव राज्य निर्वाचन आयोग जी पी श्रीवास्तव ने कहा है कि मतदाता जागरूकता अभियान मे गैर राजनैतिक सामाजिक संगठन, वाणिज्यिक बैंकों, कार्पोरेट हाउस और मीडिया संगठनों को भी जोड़ें। उन्होने कहा है कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कार्यवाही कर आयोग को अवगत करवायें। श्री श्रीवास्तव ने कहा है कि 5 अगस्त तक संबन्धित अधिकारियों के साथ बैठक कर उनके दायित्वों का निर्धारण करें। आगामी 10 अगस्त तक विकास खण्ड के मैदानी अमले को प्रशिक्षित कर उन्हे कार्य आवंटित करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here