भोपाल, अप्रैल 2013/ मजदूर महापंचायत जम्बूरी मैदान, भोपाल में रविवार, 28 अप्रैल को सुबह 9 बजे से शुरू होगी। महापंचायत में असंगठित क्षेत्र के लगभग एक लाख श्रमिक शामिल होंगे। महापंचायत को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान संबोधित करेंगे। पंचायत में कृषि एवं असंगठित क्षेत्र के निर्माण श्रमिक भी भाग लेंगे। महापंचायत में प्रदेश के सभी जिलों से श्रमिकों के प्रतिनिधित्व की व्यवस्था की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2008 के बाद प्रदेश में दूसरी बार ग्रामीण-स्तर तक असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों की जमीनी हकीकत जानने तथा शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा करने के लिये मजदूर महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है।
मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल द्वारा प्रदेश में असंगठित क्षेत्र के 23 लाख 80 हजार निर्माण श्रमिकों का पंजीयन कर 15 लाख 88 हजार से अधिक हितग्राही को लगभग 271 करोड़ रुपये से अधिक के हित लाभ दिये जा चुके हैं। मण्डल द्वारा श्रमिकों को 7 योजना में सहायता राशि उपलब्ध करवाई जा रही है।