भोपाल, दिसम्बर 2014/ भारतीय सेना के भर्ती कार्यालय महू द्वारा थल सेना के लिये 9 से 16 दिसम्बर तक पी.जी. कॉलेज ग्राउण्ड मंदसौर में भर्ती रैली की जा रही है। कार्यक्रम के मुताबिक थल सेना में सैनिक सामान्य ड्यूटी, सैनिक तकनीकी, नर्सिंग सहायक वेटेनरी एवं सैनिक ट्रेडमेन पदों के लिये भर्ती होगी। मंदसौर जिले के निवासी सेना में भर्ती के इच्छुक उम्मीदवारों की भर्ती 9 दिसम्बर को होगी।

दिनांक 8 से 16 दिसम्बर तक के लिये नगर के दोनों बस-स्टेण्ड एवं रेलवे स्टेशन पर उम्मीदवारों की सुविधा के लिये सूचना केन्द्र बनाये जायेंगे। उम्मीदवारों की सुविधा के लिये भर्ती दिनांकों तक के लिये रतलाम एवं अन्य शहरों तक पहुँचाने के लिये विशेष बसें भी चलायी जायेंगी। जिला कलेक्टर ने नगरपालिका को साफ-सफाई, पीएचई को पेयजल आपूर्ति, खाद्य विभाग को उम्मीदवारों के लिये रियायती दर पर खाने-पीने की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है।

भर्ती-स्थल पर पूछताछ केन्द्र के अलावा एक शिकायत निवारण प्रकोष्ठ भी सेना द्वारा बनाया जायेगा। भर्ती-स्थल पर ही एक पुलिस कंट्रोल-रूम भी रहेगा।

जिला प्रशासन ने सेना में भर्ती के लिये इच्छुक उपरोक्त जिलों के उम्मीदवारों से अपील की है कि वे अपने-अपने जिले के लिये निर्धारित दिनांक को ही रिपोर्टिंग टाइम पर अंक-सूची, मूल निवासी प्रमाण-पत्र एवं 15 फोटो बिना टोपी, चश्मे के साथ भर्ती-स्थल पर उपस्थित हों।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here