भोपाल, अक्टूबर 2014/ जनसम्पर्क एवं ऊर्जा मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने आज रीवा जिले में टाइगर सफारी (चिड़िया-घर एवं रेस्क्यू सेंटर) मुकुंदपुर का भ्रमण कर निर्माण कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने व्हाइट टाइगर, टाइगर, पेंथर, लॉयन तथा भालू के लिये तैयार बाड़ों का निरीक्षण कर सुरक्षा प्रबंधों की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों से दर्शकों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने को कहा।
श्री शुक्ल ने सफारी गेट, जू-गेट, टिकट-घर और प्रतीक्षालय का अवलोकर कर चिड़िया-घर के मुख्य द्वार को भी देखा। इस दौरान मुख्य वन संरक्षक श्री पी.के. सिंह और संचालक टाइगर सफारी रवीन्द्र ज्योतिषी सहित वन विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
जनसम्पर्क मंत्री ने ग्राम मैदानी पहुँचकर जनता से भेंट की और उनकी समस्याओं को सुना। श्री राजेन्द्र शुक्ल ने समस्याओं के समाधान के प्रति आश्वस्त करते हुए ग्रामीणजन से कहा कि शीघ्र ही आवागमन के लिये पक्की सड़कें बनकर तैयार हो जायेगी।