भोपाल। मुख्य सचिव आर. परशुराम 16 अगस्त को परख वीडियो कान्फ्रेन्सिंग में अधिकारियों से चर्चा करेंगे। परख में इस माह शिक्षा, मध्यान्ह भोजन, अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत राहत प्रकरणों के निराकरण और कॉल सेंटर परियोजना की समीक्षा के अलावा 13 अन्य बिंदुओं पर भी बातचीत होगी। इन बिंदुओं में कृषि कार्यो/फसलों की स्थिति एवं खाद/बीज/ की उपलब्धता तथा वितरण की समीक्षा, विद्यार्थियों को गणवेश/पुस्तकें एवं साईकिल वितरण की प्रादेशिक स्थिति की समीक्षा, विद्यार्थियों के जाति/आय एवं मूल निवासी प्रमाण-पत्र बनाने के कार्य की स्थिति की समीक्षा, खरीफ अभियान, स्पर्श अभियान एवं जलाभिषेक अभियान की समीक्षा, प्रदेश में वर्षा की स्थिति, महाविद्यालयों में रेगिंग की रोकथाम, वर्षा काल में बीमारियों के प्रकोप से रोकथाम की समीक्षा, आने वाले त्यौहारों पर कानून व्यवस्था की समीक्षा, नगरीय क्षेत्रों में नालियों की साफ-सफाई की स्थिति, उर्वरक व्यवस्था, धान उपार्जन व्यवस्था, स्पर्श अभियान के फालोअप और नगरीय निकायों में अधोसंरचना निर्माण के लिए नए कार्यक्रमों की मॉनीटरिंग शामिल हैं।