भोपाल, नवम्बर 2014/ प्रधानमंत्री जन-धन योजना में शत-प्रतिशत परिवार के बेंक खाते खोलने वाले जिलों में आज भोपाल, सिवनी और खरगोन जिले भी जुड़ गये हैं। इसके साथ ही शत-प्रतिशत बेंक खाते वाले जिलों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है।
भोपाल जिले के कुल 4 लाख 90 हजार 802 परिवार में से 3 लाख 75 हजार 776 के पास पहले से ही बेंक खाते थे। अभियान में एक लाख 15 हजार 26 खाते खोले गये। बेंकों द्वारा 44 हजार 682 परिवार को रूपे कार्ड भी उपलब्ध करवाये गये हैं।
सिवनी जिले में एक लाख 46 हजार 15 नये खाते खोले गये हैं। जिले के 3 लाख 34 हजार 559 परिवार में से एक लाख 88 हजार 544 परिवार के पास पहले से ही बेंक खाते थे। जिले में 11 हजार 448 परिवार को रूपे कार्ड उपलब्ध करवाये गये हैं।
खरगोन जिले में कुल 3 लाख 68 हजार 178 परिवार में से 2 लाख 38 हजार 505 परिवार के पास पहले से ही बेंक खाते थे। अभियान में एक लाख 29 हजार 673 खाते खोले गये हैं। बेंकों द्वारा जिले में 29 हजार 37 परिवार को रूपे कार्ड उपलब्ध करवाये गये हैं।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल, सिवनी और खरगोन जिले के कलेक्टर्स और अग्रणी जिला प्रबंधकों को इस उपलब्धि के लिये बधाई दी है। अभी तक जिन जिलों में शत-प्रतिशत परिवार के बेंक खाते खुल गये हैं, उनमें उज्जैन, खण्डवा, इंदौर, देवास, दतिया, धार, शहडोल, सीहोर, रतलाम, रायसेन, जबलपुर, आगर-मालवा, अशोकनगर, रीवा, सीधी, पन्ना, उमरिया, छतरपुर, सिंगरौली, भोपाल, सिवनी और खरगोन शामिल हैं।