भोपाल, जनवरी 2015/ भारत की विभिन्न सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करने वाला राष्ट्रीय ‘बालरंग” महोत्सव भोपाल में 9 जनवरी से शुरू होने जा रहा है। तीन-दिवसीय महोत्सव 11 जनवरी तक चलेगा। महोत्सव स्कूल शिक्षा विभाग एवं इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय भोपाल के संयुक्त तत्वावधान में होगा।
महोत्सव में देश के विभिन्न राज्य के छात्र-छात्राएँ अपनी कलात्मक प्रतिभा बिखेरेंगे। इसमें लोक-नृत्य एवं शास्त्रीय-नृत्यों की प्रस्तुति होगी।
समारोह में विजेता राज्य को 51 हजार का, 31 हजार का द्वितीय, 21 हजार का तृतीय एवं 2500 रुपये का सांत्वना पुरस्कार दिया जाता है। शेष प्रतिभागियों को एक-एक हजार रुपये और शील्ड तथा प्रमाण-पत्र दिया जायेगा।