भोपाल, जून 2015/ भारतीय प्रशासनिक सेवा के पूर्व वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी श्री एम.एन. बुच का अंतिम संस्कार यहाँ भदभदा विश्राम घाट पर राजकीय सम्मान के साथ किया गया। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वर्गीय श्री बुच के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि भोपाल के वर्तमान स्वरूप का श्रेय स्व. श्री बुच को जाता है। वे एक कुशल नगर नियोजक और देश में भोपाल की पहचान थे। वे केवल नौकरशाह नहीं थे बल्कि गरीबों के लिये बेहतर काम करने वालों के लिये प्रेरणा थे। बेबाक और खरी बात कहते थे। उन्होंने अपना पूरा जीवन देश और समाज के लिये जिया। लगभग हर माह स्व. बुच उन्हें जन-कल्याण के कामों के लिये पत्र लिखते थे। उनकी स्मृति को चिरस्थाई बनाने के लिये विचार कर निर्णय लिया जायेगा। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को दुख सहने की शक्ति देने की प्रार्थना की है।
पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री सुरेश पचौरी ने कहा कि स्वर्गीय श्री बुच ईमानदार प्रशासक के रूप में हमेशा याद रखे जायेंगे। भोपाल को सुंदर और व्यवस्थित बनाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। दैनिक भास्कर समूह के चेयरमेन श्री रमेशचंद्र अग्रवाल ने कहा कि स्वर्गीय बुच पर्यावरण के प्रति हमेशा सचेत रहते थे। वे जनहित में काम करने वाले अधिकारी थे। स्वर्गीय बुच को विभिन्न समाज और संस्थाओं की ओर से भी श्रद्धांजलि दी गई।