haj djjd

हज-यात्रा-2016 के यात्री भोपाल के नव-निर्मित हज-हाउस से रवाना होंगे। हज-हाउस में तीसरी मंजिल के निर्माण के लिये केन्द्र सरकार
ने 3 करोड़ स्वीकृत किये हैं। इसमें से एक करोड़ रुपये मिल चुके हैं। अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री श्री अंतर सिंह आर्य ने यह घोषणा आज
यहाँ कुरआ अंदाजी के दौरान की। श्री आर्य ने श्री अजीज़ मोहम्मद और श्री अब्दुल अजीज़ के नाम का कुरा निकालकर प्रक्रिया की
शुरूआत की। सांसद श्री आलोक संजर, शहर काजी सैय्यद मुश्ताक अली नदवी, अध्यक्ष हज कमेटी श्री इनायत हुसैन कुरैशी और प्रदेश के
जिला हज कमेटी के अध्यक्ष मौजूद थे।

श्री आर्य ने भावी हज-यात्रियों को मुबारकबाद देते हुए आज से ही तैयारी में जुट जाने की अपील की। श्री आर्य ने कहा कि वे सभी
प्रशिक्षण शिविरों का लाभ लें, अरब देश के नियमों को समझें, रूहानी तैयारी के साथ ही रोज 4-5 किलोमीटर पैदल चलने का अभ्यास
करें, ताकि यात्रा के दौरान दिक्कतों का सामना न करना पड़े। श्री आर्य ने हज कमेटी अध्यक्ष श्री इनायत हुसैन कुरैशी को केन्द्रीय हज
कमेटी में चयन पर बधाई दी।

सांसद श्री आलोक संजर ने कहा कि मध्यप्रदेश को इस वर्ष 2708 सीट का कोटा मिला है। उन्होंने कहा कि वे केन्द्र सरकार से मध्यप्रदेश
का कोटा बढ़ाने के लिये आग्रह करेंगे। शहर काजी ने जिला हज कमेटी अध्यक्षों को हज-यात्रियों की आज से ही ट्रेनिंग शुरू करने के
निर्देश दिये। उन्होंने भावी हज-यात्रियों को तरबियत केम्प में उपस्थित रहने और जहनी, रूहानी और शारीरिक तौर पर पूरी तरह से फिट
होकर यात्रा पर जाने की सलाह दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here