भोपाल, जुलाई 2014/ राज्य शासन द्वारा शुरू की गई अभिनव पहल के तहत भोपाल का पहला डिजिटल जाति प्रमाण पत्र आज अपर कलेक्टर बसंत कुर्रे ने श्री सुरेश कुशवाह को दिया। लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से केन्द्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के लिए डिजिटल जाति प्रमाण पत्र एवं अन्य प्रमाण पत्र जारी करने की सुविधा है। आम जन तीस दिन के भीतर संबंधित केन्द्रों पर आवेदन कर प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं।
भोपाल जिला मुख्यालय पर आवेदक संबंधित लोक सेवा केन्द्रों में आवेदन कर सकते हैं। आवेदक इन केन्द्रों पर सभी वांछित दस्तावेज संलग्न कर आवेदन करें। प्राप्त आवेदन सीधे संबंधित एसडीएम को भेज दिये जायेंगे। एसडीएम तीस दिन में प्रकरण का निराकरण कर प्रमाण पत्र जारी करेंगें। आवेदक अपने आवेदन का स्टेटस ऑन लाईन देख सकता है। उसे एसएमएस के माध्यम से सूचना भी दी जायेगी।