भोपाल, अगस्त 2014/ उद्योग मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने मध्यप्रदेश लघु उद्योग निगम के दफ्तर पहुँचकर औचक निरीक्षण किया। श्रीमती सिंधिया सुबह पंचानन भवन स्थित लघु उद्योग निगम के विभिन्न तलों पर विभाग की शाखाओं में पहुँचकर अधिकारी-कर्मचारियों की उपस्थिति का जायजा लिया। महाप्रबंधक, प्रबंधक सभी अधिकारी के अनुपस्थित पाये जाने पर मंत्री ने नाराजगी व्यक्त की तथा संबंधित अधिकारियों के कमरों को ताला लगाए जाने के निर्देश दिए। उद्योग मंत्री ने समय पर न आने पर भविष्य में कड़ी कार्यवाही की चेतावनी भी दी।
निरीक्षण के दौरान आयुक्त, उद्योग वी.एल.कान्ताराव, प्रबंध संचालक म.प्र.लघु उद्योग निगम अनुपम राजन उपस्थित थे।