एमपी बोर्ड ने 10वीं और 12 वीं बोर्ड वाले छात्र-छात्राओं के लिए नया आदेश जारी किया है. नए आदेश के हिसाब से अब बोर्ड परीक्षा में 65 प्रतिशत से कम उपस्थिति वाले विद्यार्थी नियमित छात्र के रूप में परीक्षा नहीं दे सकेंगे.
माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आदेश जारी करते हुए सभी स्कूलों को ऐसे विद्यार्थियों की सूची 20 फरवरी तक देने के लिए कहा है. सूची आने के बाद इन छात्रों के नामों की बोर्ड की साइट पर ऑनलाइन एंट्री की जाएगी.
गौरतलब है कि इससे पहले 75 प्रतिशत से कम हाजरी वाले छात्र-छात्राओं के लिए ये नियम लागू था. लेकिन बोर्ड के इस नए नियम के बाद छात्रों के काफी बड़े हिस्से को राहत मिली है.
जानकारी के मुताबिक, एमपी बोर्ड के ऐसे छात्र-छात्राओं की संख्या प्रदेश में करीब 10 हजार है जिनकी उपस्थिति 75 प्रतिशत से कम है. 10 हाजर में से साढ़े तीन हजार तो सिर्फ इंदौर के स्कूलों में ही हैं.