भोपाल, जून 2015/ राज्य निर्वाचन आयुक्त आर. परशुराम ने नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष करवाने में प्रेक्षक के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अधिकारियों को प्रशंसा-पत्र वितरित किये। उन्होंने अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती अरूणा शर्मा एवं श्री अजयनाथ सहित 56 वरिष्ठ और सेवानिवृत्त अधिकारी को प्रशंसा-पत्र वितरित किये।
श्री परशुराम ने प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन श्री के. सुरेश, प्रमुख सचिव परिवहन श्री एस.एन. मिश्रा, प्रमुख सचिव श्री अरूण तिवारी, आयुक्त भोपाल श्री एस.बी. सिंह, पावर मेनेजमेन्ट कम्पनी के प्रबंध संचालक श्री संजय शुक्ला, सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी श्री हरिरंजन राव, प्रबंध संचालक, म.प्र.सड़क विकास निगम श्री मनीष रस्तोगी, संचालक संस्कृति श्रीमती रेणु तिवारी, प्रबंध संचालक मेप-आईटी श्री एम. सेलवेन्द्रन, मुख्य अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्री पी.के. कटारे, प्रमुख अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्री एच.पी. शिवहरे और अपर सचिव वित्त श्री मिलिंद वाइकर को प्रशंसा-पत्र दिये।
उप सचिव श्री अमिताभ अवस्थी, श्री अरूण कुमार तोमर, श्री आशीष सक्सेना, श्री ललित दाहिमा, श्री ओ.पी. श्रीवास्तव, श्री राजेश कौल, श्री उमाकांत पाण्डेय, श्री चंद्रशेखर वालिम्बे, श्रीमती भावना वालिम्बे, श्री संजीव श्रीवास्तव, श्री रविन्द्र कुमार चौधरी, श्री किशोर कन्याल, श्री केदार सिंह, श्री उपेन्द्र शर्मा और श्री प्रमोद शुक्ला को भी प्रशंसा-पत्र दिये गये।
चुनाव में प्रेक्षक के रूप में नियुक्त सेवानिवृत्त अधिकारी श्री मोती सिंह, श्री डी.पी. तिवारी, श्री एस.पी. त्रिवेदी, श्री एस.सी. जैन, श्री आर.आर. गंगारेकर, श्री एस.सी. आर्य, श्री प्रदीप खरे, श्री जे.एन. पाण्डेय, श्री बी.के. रमोले, श्री डी.पी. दुबे, श्री ए.एन. तिवारी, श्री अवधेश कुमार सिंह, श्री अजीत श्रीवास्तव, श्री मुंशी सिंह राणा, श्री व्ही.सी. रावत, श्रीमती गीता मिश्रा, श्री शरदचंद्र शुक्ला, श्री अमर सिंह चंदेल, श्री अनूप तिवारी, श्री ए.आर. खान, श्री हरिशंकर रावत, श्री एल.एन. सोनी, श्री मदन लाल कौरव, श्री नरेन्द्र कुमार त्रिवेदी, श्री शैलेन्द्र खरे, श्री श्यामलाल यादव और श्री शरदचन्द्र दुबे को भी प्रशंसा-पत्र प्रदान किये गये।