भोपाल, नवम्बर 2014/ बेंक ऑफ महाराष्ट्र के खाता-धारक भी अब राज्य शासन को देय राशि सायबर कोषालय में जमा कर सकेंगे। राज्य शासन द्वारा बेंक ऑफ महाराष्ट्र को सायबर कोषालय से जोड़ दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि सायबर ट्रेजरी का उपयोग कर किसी भी विभाग से संबंधित राज्य शासन को देय राशि जमाकर्ता द्वारा घर बैठे, कम्प्यूटर से इंटरनेट बेंकिंग का उपयोग करते हुए जमा की जा सकती है। उसे राशि जमा करने के लिये बेंक की किसी भी शाखा में जाने की आवश्यकता नहीं है।

बेंक ऑफ महाराष्ट्र को सम्मिलित करने से सायबर कोषालय के लिये अधिकृत बेंकों की संख्या 11 हो गई है। स्टेट बेंक ऑफ इण्डिया, सेंट्रल बेंक ऑफ इण्डिया, यूनियन बेंक ऑफ इण्डिया, यूको बेंक, पंजाब नेशनल बेंक, इलाहाबाद बेंक, एक्सिस बेंक, आईसीआईसीआई बेंक, बेंक ऑफ इण्डिया तथा विजया बेंक में पूर्व से ही यह सुविधा उपलब्ध है। शीघ्र ही और बेंकों को सायबर कोषालय से जोड़ा जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here