ग्‍वालियर, जून 2013/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मध्यप्रदेश विकास की पटरी पर तेजी से आगे बढ़ रहा है आने वाले 5 वर्षो में प्रदेश में उद्योगों का जाल फैलेगा, लाखों रोजगार पैदा होंगे, अर्थव्यवस्था नई बुलंदियों पर पहुंचेगी। भाजपा के नगर-ग्राम केन्द्र के पालक और संयोजकों के महाअधिवेशन के अवसर पर कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए उन्होनें कहा कि प्रदेश में प्रगति के लिए हमें राष्ट्रीय नेतृत्व का आशीर्वाद और कार्यकर्ताओं का बेहद उत्साहपूर्ण सहयोग प्रा’त हो रहा है। पं. दीनदयाल उपाध्याय की प्रेरणा से एकात्म मानवदर्शन धरातल पर उतारने की शक्ति मिल रही है, यही मध्यप्रदेश सरकार की नैतिक पूंजी है। ईश्‍वर कार्यकर्ताओं को अहंकार से दूर रखें।

मध्‍यप्रदेश के चौतरफा विकास और जनकल्‍याणकारी योजनाओं का आंकड़ों सहित ब्‍योरा देते हुए श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश को भय, भूख और भ्रष्‍टाचार से मुक्ति देना हमारा संकल्प है। योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचे यह दायित्व कार्यकर्ताओं को उठाना पड़ेगा। जनता के प्रति समर्पण और विश्‍वास की पूंजी ही भारतीय जनता पार्टी का जनाधार बढ़ायेगी और यही मिशन-2013 की सफलता सुनिश्चित करेगी। हम कार्यकर्ताओं के दम पर आने वाले चुनाव में विजय हासिल कर प्रदेश में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाने में सफल होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here