भोपाल, सितम्बर 2014/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि बुरहानपुर को विश्व के पर्यटन नक्शे पर रेखांकित करने के लिये सुनियोजित रूप से विकसित किया जायेगा। श्री चौहान बुरहानपुर में एक समारोह में बोल रहे थे। इस मौके पर ताप्ती नदी पेयजल वितरण योजना के लिये 98 करोड़ रुपये, ऑडिटोरियम का निर्माण करवाने, नेपानगर एवं शाहपुर नगरीय निकाय को विकास कार्य के लिये एक-एक करोड़ की राशि देने और ड्रिप इरीगेशन की सब्सिडी बढ़ाने की घोषणा की। 46 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि-पूजन किया। इस मौके पर सांसद और प्रदेश भाजपाध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बुरहानपुर को देश के सबसे सुंदर शहर की श्रेणी में लायेंगे। यह शहर पूर्व से ही स्मॉर्ट सिटी है। अब इसे हम आज के परिवेश के अनुसार विकसित करेंगे।