दमोह, अप्रैल 2013/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि उनकी सरकार बुन्देलखण्ड क्षेत्र की एक-एक इंच भूमि को सिंचित करके ही दम लेगी। दमोह जिले के बटियागढ़ तहसील मुख्यालय में 263.10 करोड़ की लागत से स्थापित होने जा रही पंचमनगर मध्यम सिंचाई परियोजना का भूमि-पूजन किया करते हुए श्री चौहान ने कहा कि अभी हमने बुन्देलखण्ड क्षेत्र की 57 ग्रामों को सिंचित करने के लिये इस परियोजना की शुरूआत की है, हम इस तरह अनेक योजनाएँ और पूरी करेंगे।

उन्होंने कहा कि फसल की उत्पादन लागत कम करने के अनेक प्रयास किये गये है। खाद-बीज के ऋण शून्य प्रतिशत ब्याज पर देने का काम किया है। पिछले वर्षो में जहाँ 7.5 लाख हेक्टर सिंचाई होती थी उसे बढ़ाकर इस वर्ष 24 लाख हेक्टर तक सिंचित रकबा करने अनेक सिंचाई योजनायें क्रियान्वित की है।

जल-संसाधन मंत्री जयन्त मलैया ने प्रदेश में आठ वर्ष के दौरान सम्पादित जल संवर्धन कार्यों और सिंचाई योजनाओं की जानकारी दी। कृषि मंत्री डॉ. रामकृष्ण कुसमरिया ने हटा- बटियागढ़ एवं पथरिया क्षेत्र में दी गई अनेक सौगातों के प्रति मुख्यमंत्री का आभार माना।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here