भोपाल, अगस्त 2014/ फार्मेसी संस्थानों में बी-फार्मेसी एवं डी-फार्मेसी पाठयक्रम में प्रवेश के लिये ऑनलाइन ऑफ केम्पस काउंसलिंग के लिये रजिस्ट्रेशन 4 से 7 अगस्त तक होगा। दस्तावेजों का सत्यापन और इच्छित संस्थाओं के प्राथमिकता क्रम का ऑनलाइन चयन कर लॉक करने का कार्य 4 से 7 अगस्त तक होगा। कॉमन मेरिट लिस्ट 8 अगस्त को जारी होगी। आवंटन-पत्रों की ऑनलाइन उपलब्धता एवं आवंटित संस्था में उपस्थिति तथा प्रवेश 8 से 11 अगस्त तक हो सकेगा।
अर्हकारी परीक्षा के अंकों के आधार पर काउंसलिंग की जायेगी। रजिस्ट्रेशन शुल्क समस्त श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिये 430 रुपये होगा। ऑनलाइन प्राथमिकता क्रम के चयन के बाद लॉक करने के लिये सभी श्रेणी के अभ्यर्थी को आंशिक शिक्षण शुल्क 1100 रुपये जमा करने होंगे। काउंसलिंग के संबंध में विस्तृत जानकारी तकनीकी शिक्षा संचालनालय की वेबसाइट http://www.dtempcouncelling.org/ या http://www.mponline.gov.in/ पर देख सकते हैं।