भोपाल, मई 2015/ बी.एड. महाविद्यालयों में दो वर्षीय पाठयक्रम में सत्र 2015-16 में प्रवेश के लिए पंजीयन 18 मई से शुरू हो चुका है। पंजीयन 28 मई तक होगा। व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम की मेरिट सूची के आधार पर विद्यार्थी काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं।

घोषित समय-सारणी अनुसार पंजीयन, महाविद्यालयों की वरीयता का चयन एवं पंजीयन शुल्क का भुगतान 28 मई तक होगा। प्रथम चरण में सीट आवंटन एक जून को होगा। आवंटित महाविद्यालय में प्रवेश के लिए संबंधित हेल्प सेन्टर में शुल्क का भुगतान एवं टी.सी. तथा माइग्रेशन एक से 8 जून तक प्रस्तुत किये जा सकेंगे।

द्वितीय चरण में सीट आवंटन के लिए फिर से महाविद्यालयों की वरीयता 9 से 14 जून तक भरी जायेगी। सीट आवंटन 17 जून को होगा। आवंटित महाविद्यालय में प्रवेश के लिये संबंधित हेल्प सेन्टर में शुल्क का भुगतान, टी.सी. एवं माइग्रेशन 17 से 21 जून तक जमा किये जा सकेंगे।

अंतिम चरण में 22 से 25 जून तक आवेदक को संबंधित बी.एड. महाविद्यालय में प्रवेश के लिये निर्धारित हेल्प सेन्टर पर सभी मूल दस्तावेजों के साथ उपस्थित होना होगा। महाविद्यालयवार रिक्त सीटों के अनुसार आवेदकों की गुणानुक्रम अनुसार सूची का प्रकाशन 26 जून को होगा। आवेदक को अपनी स्वेच्छा वाले बी.एड. महाविद्यालय में प्रवेश के लिये संबंधित हेल्प-सेन्टर में शुल्क का भुगतान, टी.सी. एवं माइग्रेशन 26 से 29 जून तक जमा करना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here