भोपाल। मध्यप्रदेश के बीपीएल हितग्राहियों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत मार्च, 2013 तक के लिए 3 लाख 16 हजार 324 मीट्रिक टन खाद्यान्न का विशेष तदर्थ अतिरिक्त आवंटन किया गया है। आवंटित खाद्यान्न में 89 हजार 586 मीट्रिक टन चावल एवं 2 लाख 26 हजार 738 मीट्रिक टन गेहूँ शामिल है। आवंटित खाद्यान्न का उठाव सितम्बर तक 40 प्रतिशत, दिसम्बर तक 70 प्रतिशत तथा आगामी मार्च माह तक शत-प्रतिशत किया जाना है।

राज्य शासन ने सभी कलेक्टर को जिले में खाद्यान्न का लीकेज/डायवर्सन न होने के संबंध में निर्देश दिये हैं। इसके लिये उन्हें सख्त निगरानी रखने तथा व्यापक प्रचार-प्रसार कराने को कहा गया है।

माह सितम्बर-अक्टूबर के लिये जिन 33 जिलों को 20 किलोग्राम प्रति कार्ड के मान से खाद्यान्न वितरण किया गया है, वहाँ 35 किलोग्राम प्रति कार्ड प्रतिमाह के मान से वितरण के लिये 15 किलोग्राम अतिरिक्त आवंटन उपलब्ध करवाया जा रहा है। इन 33 जिलों में वर्तमान में प्रचलित बीपीएल राशन कार्ड की संख्या 37 लाख 20 हजार 232 है। इन जिलों में सितम्बर-अक्टूबर माह में कुल 55 हजार 803 मीट्रिक टन अतिरिक्त खाद्यान्न आवंटित किया गया है। खाद्यान्न की जिलेवार मात्रा भी आवंटित कर दी गई है। आवंटित खाद्यान्न में से गेहूँ 42 हजार 515 मीट्रिक टन और चावल 13 हजार 288 मीट्रिक टन है।

नवम्बर माह के लिये सभी 50 जिलों को 20 किलोग्राम प्रति राशन कार्ड के मान से आवंटन दिया गया है। शेष मात्रा 15 किलोग्राम प्रति राशन कार्ड के मान से भी आवंटित की गई है, जो 84 हजार 567 मीट्रिक टन है। इसमें से गेहूँ 60 हजार 888 मीट्रिक टन तथा 23 हजार 679 मीट्रिक टन चावल है।

शासन ने जिला कलेक्टरों को आवंटित खाद्यान्न का समय-सीमा में उठाव कर सितम्बर से नवम्बर माह तक बीपीएल परिवारों को 15 किलोग्राम अतिरिक्त खाद्यान्न प्रति कार्ड के मान से बीपीएल हितग्राहियों को सुनिश्चित रूप 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here