भोपाल, मई 2015/ ऊर्जा तथा जनसंपर्क मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि विद्युत सुधार एवं अधोसंरचना के क्षेत्र में अनेक परियोजनाएँ शुरू की गई हैं। चल रहे कार्यों को गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय-सीमा में पूरा करना सुनिश्चित किया जाना चाहिए। साथ ही प्रोजेक्ट कार्यों की सतत मानीटरिंग भी की जाए। श्री शुक्ल रीवा में विभागीय गतिविधियों की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में विशेष रूप से रीवा में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई। सांसद श्री जर्नादन मिश्र भी मौजूद थे।

श्री शुक्ल ने कहा कि ऊर्जा के क्षेत्र में चरणबद्ध कार्यों को हाथ में लिया गया है। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों पर सतत निगरानी रखी जायेगी तो इसके बेहतर परिणाम भी मिलेंगे। उन्होंने अधोसंरचना विकास कार्यों के साथ विद्युत वितरण की जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देश दिए कि संबंधित क्षेत्र के विधानसभा सदस्य से समन्वय बनाते हुए कार्यों को शामिल करने को प्राथमिकता दें। ऊर्जा मंत्री ने निर्देश दिए कि 11वीं राजीव गाँधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के पूर्ण कार्यों का मौके पर जाकर निरीक्षण किया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की कमी पायी जाए तो दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। श्री शुक्ल ने मुख्य अभियंता को निर्देश दिए कि वह वितरण केन्द्र स्तर पर बैठक लेकर नियमित मानीटरिंग भी करें।

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि वितरण हानियों को कम करने प्रभावी कदम उठाये जाये। उन्होंने ऑपरेशन किलिंग के तहत कटिया हटाकर नवीन कनेक्शन दिए जाने पर भी बल दिया, जिससे विद्युत क्षति पर रोक लग सके। उन्होंने बड़े बकायादार, उपभोक्ताओं के विरूद्ध सख्ती बरतने को कहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here