electricity bill

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्यक्षेत्र के बिल भुगतान केन्द्र अप्रैल माह के सभी अवकाश दिवस में भी खुलेंगे। भुगतान केन्द्र 8
अप्रैल गुड़ी पड़वा/चैती चांद, 14 अप्रैल डॉ. अंबेडकर जयंती/बैसाखी, 15 अप्रैल रामनवमी, 19 अप्रैल महावीर जयंती, 9 अप्रैल (द्वितीय
शनिवार), 3, 10, 17 एवं 24 अप्रैल (रविवार) को सामान्य कार्य-दिवसों की तरह कार्य करते रहेंगे।

इसी प्रकार भोपाल शहर वृत्त के चारों शहर संभाग तथा पश्चिम, पूर्व, दक्षिण तथा उत्तर संभाग के सभी जोनल कार्यालय और दानिश नगर,
मिसरोद, मण्डीदीप में बिल भुगतान केन्द्र माह अप्रैल के छुट्टी के दिन भी सामान्य-कार्य दिवस की तरह खुले रहेंगे।

कंपनी ने बिजली उपभोक्ताओं से अपील है कि वे राजधानी के जोनल ऑफिस में राउंड दि क्लॉक चेक से बिल भुगतान और भोपाल शहर
में अरेरा कालोनी, एम.पी. नगर, टी.टी. नगर, वल्लभ नगर, गोविंदपुरा, शक्तिनगर, विद्यानगर, रॉयल मार्केट, राज होम्स, शाहपुरा, रचना
नगर, बस स्टेण्ड, कोटरा, बैरागढ़, चॉंदबढ़, करोंद, शिवाजी नगर, सुल्तानिया, छोला एवं जहॉंगीराबाद पर लगी ए.टी.पी. मशीन में भी बिल
भुगतान कर सकते हैं। कंपनी कार्यक्षेत्र के सभी 16 जिलों में बिजली वितरण केन्द्र/बिल भुगतान केन्द्र अवकाश के दिनों में खुले रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here