भोपाल, अक्टूबर 2014/ विद्युत वितरण कंपनी के विजिलेंस दल द्वारा भोपाल के विभिन्न क्षेत्र में चेकिंग के दौरान जप्त किये गये मीटरों की जाँच में 2 मीटर में छेड़छाड़ कर बिजली चोरी किया जाना पाया गया है। उपभोक्ताओं से एक लाख 36 हजार 908 रूपये की बिलिंग की गई।

मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा भोपाल उत्तर संभाग के इमामी गेट जोन में बिजली बिलों की बकाया राशि की वसूली के लिए अभियान चलाया जा रहा है। बड़े बकायादार के कनेक्शन काटने और कुर्की की कार्यवाही भी की जाएगी। कंपनी ने सभी बकायादारों से अपील की है कि विद्युत बिलों का समय पर भुगतान कर कनेक्शन काटने की अप्रिय स्थिति से बचे। प्रथम चरण में 10 बड़े बकायादार पर बिल की बकाया राशि 6 लाख 55 हजार 33 के भुगतान के लिए चिन्हित किया गया है। शहर के अन्य बकायादार पर भी भुगतान न करने पर उन्हें चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

महाप्रबंधक शहर वृत्त श्री अनिल खत्री के अनुसार शहर संभाग उत्तर के इमामी गेट जोन के जिन बड़े बकायादार पर भुगतान राशि शेष है उनमें श्रीमती नीरा अग्रवाल 18 न्यू ताज मार्केट पर 45 हजार 816, श्री रजनीश जैन म.नं.106 टीला रोड, ताज मार्केट नूरमहल 39 हजार 855, राम गोपाल 47 दुर्गा नगर, गली नं-3 लालघाटी 42 हजार 189, जुबेर खान फ्लेट नं. 6 रजत अपार्टमेन्ट, ए-23, बी.डी.ए. कोहेफिजा 94 हजार 981, बाबूलाल 998 ए.टी. वाजपेयी नगर ईदगाह हिल्स 61 हजार 889, मो.इदरीस माता मंदिर खानू गाँव बागोबहार रोड 36 हजार 393, मो. आसिफ 1900 गड़ी मस्जिद खानू गाँव, 40 हजार 967, मो. शालिक ब्लॉक बी फ्लेट 501 रीगालिया हाईटस कोहेफिजा 1 लाख 21 हजार 176, खलील उर रहमान जामुन वाली मस्जिद के पास 97 हजार 850 तथा श्री अमरलाल 73 हजार 917 रूपये शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here