भोपाल, अगस्त 2015/ प्रदेश में 3 विद्युत वितरण कम्पनी पूर्व, मध्य और पश्चिम में चालू वित्तीय वर्ष में अप्रैल से जून माह तक 47 हजार 301 बिजली कनेक्शन में अनियमितताएँ पायी गयीं। इस अवधि में कम्पनी के जाँच दल ने 2 लाख 92 हजार 613 उच्च एवं निम्न-दाब बिजली कनेक्शन की जाँच की। अनियमितता एवं चोरी के प्रकरण में दोषियों से 46 करोड़ 69 लाख 57 हजार रुपये की राजस्व वसूली की गयी। इस दौरान विशेष न्यायालयों में 10 हजार 47 बिजली चोरी के प्रकरण प्रस्तुत किये गये।

पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी ने जबलपुर, सागर और रीवा क्षेत्र में इस वर्ष अप्रैल से जून तक एक लाख 10 हजार 663 बिजली कनेक्शन की जाँच की। इनमें 21 हजार 459 प्रकरण में बिजली चोरी पायी गयी और इनके खिलाफ 10 करोड़ से अधिक की राजस्व वसूली की गयी। पश्चिम क्षेत्र कम्पनी में इंदौर और उज्जैन क्षेत्र में एक लाख 51 हजार 43 बिजली कनेक्शन की जाँच की। जाँच में 21 हजार 459 प्रकरण में बिजली चोरी और अनियमितता पायी गयी। कम्पनी ने 28 करोड़ 95 लाख रुपये की राजस्व वसूली की। मध्य क्षेत्र कम्पनी ने भोपाल और ग्वालियर क्षेत्र में इस वर्ष अप्रैल, मई और जून माह में 30 हजार 907 बिजली कनेक्शन की जाँच की। जाँच में 9,998 प्रकरण में बिजली चोरी और अनियमितता पायी गयी। दोषी उपभोक्ताओं से 7 करोड़ 72 लाख रुपये की राजस्व वसूली की गयी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here