भोपाल, नवंबर 2014/ सुपोषित मध्यप्रदेश बनाने और कुपोषण को जड़ से समाप्त करने के लिये आँगनवाड़ी चलो अभियान और बाल स्वच्छता कार्यक्रम के पहले दिन 80 हजार से अधिक रैली निकाली जायेगी। एक से 19 नवम्बर तक चलने वाले इस अभियान का केलेण्डर बनाया गया है और प्रत्येक दिन की गतिविधियों तय कर दी गई हैं।
मध्यप्रदेश स्थापना दिवस से शुरू हो रहे इस अभियान और कार्यक्रम के पहले दिन एक नवम्बर को प्रत्येक आँगनवाड़ी केन्द्र से महिलाओं, किशोरियों और बच्चों की रैली निकाली जायेगी। रैली के जरिये आँगनवाड़ी सेवाओं और स्वच्छता कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार किया जायेगा। आँगनवाड़ी सेवा से वंचित पात्र महिलाओं, बच्चों और किशोरियों को पंजीयन के लिये प्रेरित किया जायेगा। रैली में स्कूल के बच्चे, भजन मंडली और समाज के जागरूक लोग भी शामिल होंगे।