भोपाल, जून 2015/ राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत 6 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों हेतु आगामी 16 जून से 16 जुलाई तक बाल सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान इन बच्चों को विटामिन ए का घोल तथा एलबेण्डाजोल की टेबलेट एवं सिरप पिलाने का कार्य किया जाएगा। बाल सुरक्षा माह के आयोजन हेतु महिला एवं बाल विकास विभाग का भी सहयोग लिया जाएगा। विभाग द्वारा आदिवासी बाहुल्य, वन ग्राम, कठिन क्षेत्र, घुमक्कड़ जाति तथा हाट बाजार हेतु विशेष माइक्रो प्लान तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त खण्ड स्तर पर कार्यशालाओं का आयोजन भी किया जा रहा है।