भोपाल, दिसम्बर 2015/ गृह एवं जेल मंत्री बाबूलाल गौर ने टी.टी. नगर स्टेडियम में 61वीं शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। अध्यक्ष नेशनल स्कूल गेम्स फेडरेशन पद्मभूषण सतपाल भी इस अवसर पर मौजूद थे।

श्री गौर ने विभिन्न प्रांत से आये बच्चों से कहा कि वे उत्कृष्ट खिलाड़ी बनें और अपने खेल में ओलम्पिक में पदक जीतकर देश का नाम रोशन करें। श्री सतपाल ने खिलाड़ियों से कहा कि अपने कोच और गुरु की बातों पर ध्यान दें और लगातार अभ्यास करें।

प्रतियोगिता की विधिवत घोषणा के बाद अतिथियों ने फेडरेशन का ध्वज फहराया और खिलाड़ियों को शपथ दिलवायी। सभी राज्य की टीम ने मार्च-पास्ट किया। भोपाल के स्कूलों के बेण्ड ने प्रस्तुतियाँ दीं और आकर्षक मलखम्ब का प्रदर्शन हुआ।

प्रतियोगिता 30 दिसम्बर तक होगी। इसमें हॉकी, रोप-स्कीपिंग और तलवारबाजी के खेल होंगे। तीस राज्य के लगभग 2000 खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं। बालक-बालिकाओं के लिये ठहरने और आवागमन आदि की पर्याप्त व्यवस्थाएँ की गयी हैं। बालक हॉकी ऐशबाग स्टेडियम में और बालिका हॉकी प्रतियोगिता ध्यानचंद स्टेडियम में होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here