भोपाल/ मुख्यमंत्री निवास पर हुई बांश शिल्पियों की पंचायत में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने अनेक महत्वपूर्ण घोषणाएँ कीं, इनमें से प्रमुख घोषणाएं निम्नानुसार हैं-
बाँस शिल्पियों के हितों के संरक्षण के लिये बाँस एवं बाँस शिल्प बोर्ड।
बाँस उत्पादन बढ़ाने के लिये मध्यप्रदेश बाँस विकास मिशन।
पारम्परिक बाँस शिल्पियों को शिल्पी का दर्जा।
बाँस शिल्पियों को मिलेगी पूरी सामाजिक सुरक्षा।
बाँस शिल्पियों को बैंकों से लिये ऋण पर पाँच प्रतिशत की दर से पाँच वर्ष तक ब्याज अनुदान दिया जायेगा।
मुख्यमंत्री स्व-रोजगार योजना के तहत बाँस शिल्पियों को बैंकों से स्वीकृत 10 हजार रुपये के ऋण पर पाँच हजार रुपये का अनुदान। शून्य प्रतिशत ब्याज पर पाँच हजार रुपये, 10 हजार से 5 लाख रुपये तक के ऋण पर 25 हजार रुपये का अनुदान तथा पाँच प्रतिशत की दर से पाँच वर्ष तक ब्याज अनुदान।
बाँस शिल्पियों के स्व-सहायता समूहों को कार्यशाला के निर्माण के लिये 5 लाख रुपये तक की लागत पर 75 प्रतिशत अनुदान।
बाँस शिल्पियों को आई.टी.आई. में मिलेगी ट्रेनिंग।
बाँस शिल्पियों को हाट, मेलों में स्टॉल।
मुख्यमंत्री हाट बाजार योजना में बाँस शिल्पियों को स्थान।
बाँस शिल्पियों को प्रसूति सहायता योजना में 45 दिन की मजदूरी।
3 लाख रूपये तक की चिकित्सा सहायता।
दुर्घटना में आकस्मिक मृत्यु होने पर एक लाख रुपये तथा स्थायी विकलांगता होने पर 75 हजार रुपये की सहायता।
जाति प्रमाण-पत्र जारी करने की प्रक्रिया होगी सरल।