भोपाल, सितम्बर 2014/ राज्य शासन द्वारा बाँस आधारित विकास कार्यों, मध्यप्रदेश राज्य बाँस मिशन की समीक्षा तथा मिशन के उद्देश्यों की पूर्ति के लिये शासन की विभिन्न योजना के साथ मिशन के कार्यों के अभिसरण (कन्वर्जेन्स) के लिये राज्य-स्तरीय स्टेयरिंग समिति का गठन किया गया है।
समिति के अध्यक्ष मुख्य सचिव और मिशन संचालक मध्यप्रदेश राज्य बाँस मिशन सदस्य सचिव होंगे। अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव पंचायत और ग्रामीण विकास, वाणिज्य, उद्योग एवं रोजगार, वित्त, वन, आदिम-जाति कल्याण, किसान-कल्याण तथा कृषि विकास, कुटीर एवं ग्रामोद्योग, महिला-बाल विकास और प्रधान मुख्य वन संरक्षक समिति के सदस्य होंगे।
समिति के कार्यों में मिशन के कार्यों की समीक्षा एवं दिशा-निर्देश जारी करना, विभिन्न शासकीय विभाग की बाँस आधारित योजनाओं के साथ अभिसरण, बाँस आधारित उद्योगों को प्रोत्साहित करना, बाँस को काष्ठ के विकल्प के रूप में प्रोत्साहन देना और बाँस के विकास में आने वाली बाधाओं को दूर करने की कार्यवाही करना शामिल है।