ujjain jawan poojaसियाचिन ग्लेशियर में हिमस्खलन की घटना के छह दिन बाद 35 फीट बर्फ के अंदर जीवित मिले लांस नायक हनुमनथप्पा की दीर्घ आयु लिये उज्जैन महाकाल मंदिर में पूजा हो रही है.

हनुमनथप्पा के लिए पीएम मोदी और राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी समेत देशभर के लोगों के सलामती की दुआ कर रहे हैं.

लांस नायक हनुमनथप्पा लिए विश्व प्रसिद्ध भूत भावन बाबा महाकाल के मंदिर में महामृत्युंय जाप किया जा रहा है ताकि हनुमनथप्पा दीर्घायु हों और कोमा से बाहर आकर जल्द ठीक हों.

महाकाल मंदिर के पण्डे पुजारियों के द्वारा 11 दिवसीय ये पूजन किया जा रहा है, जिसमें देश भर से आने वाले श्रद्धालु और स्थानीय लोग भी शामिल हो रहे हैं.

चमत्कारी रूप से छह दिनों बाद जिंदा मिला जवान

सियाचिन में पिछले दिनों आए एवलांच के बाद यह मान लिया गया कि हादसे में सभी 10 जवानों की मौत हो चुकी है. जिसके बाद से शवों को बर्फ से ढूंढने के प्रयास शुरू कर दिए गए थे. लेकिन शवों को ढूंढने के दौरान चमत्कारी रूप से छह दिनों बाद एक जवान करीब 30 फीट गहरी बर्फ में जिंदा मिला.

मद्रास रेजीमेंट के हनुमंतथप्पा को जिंदा निकाला गया. बर्फ के नीचे से निकाल कर जवान को तुरंत वायु सेना के एक विमान द्वारा दिल्ली ले जाया गया. हांलाकि, हनुमंतथप्पा की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. डॉक्टरों के मुताबिक आने वाले 48 घंटे काफी अहम हैं.

अस्पताल की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, लांस नायक की बेहोशी की हालत के मद्देनजर उनकी श्वांस नली और फेफड़े की रक्षा के लिए उन्हें कृत्रिम जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है. उनकी हालत बेहद गंभीर बनी हुई है और शरीर को फिर से गर्म करने और शरीर के ठंडे पड़ चुके हिस्सों में रक्त का प्रवाह स्थापित करने की वजह से पैदा हुई जटिलताओं के कारण अगले 24 से 48 घंटे काफी कठिन रहने का अनुमान है.’’

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here